आज दिनांक 05.02.2022 को समय करीब 18.45 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा जी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से कार सवार लुटावन राम पुत्र स्व0 महंगी निवासी भक्सार थाना जंसा वाराणसी, उम्र करीब 60 वर्ष की मृत्यु हो गयी । सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक लुटावन उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है तथा ट्रक UP 63 AT 3623 को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
दुर्गा जी मोड़ के पास सड़क हादसे में फोर व्हीलर चालक की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5