गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार, एक अदद अवैध देशी पिस्टल व 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज दिनांक-04-04-2019 को नि0 श्याम बिहारी यादव प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज मय हमराह व यूपी-100 की पीआरवी 1091 के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल से जिलाबदर किये गये *अभियुक्त भुँवर सिंह उर्फ संदीप पुत्र मनोज सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर* को हिकमत अमली से ग्राम बल्हिया कला कोरांव तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 01 अदद देशी पिस्टल 7.65 एमएम बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम बोर, 05 अदद मोबाईल सेट एवं 210 रूपये नगद बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना लालगंज में मु0अ0सं0-72/19 धारा 10 गुण्डा एक्ट व मु0अ0सं0-73/19 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी थाना लालगंज
2- वरि0उ0नि0 रामसिंह यादव थाना लालगंज
3- हे0कां0 रमाशंकर यादव थाना लालगंज
4- कां0 उपेन्द्र कुमार यादव थाना लालगंज
5- दुर्वेश केश यादव थाना लालगंज
6- कां0 देवकी नन्दन मौर्य थाना लालगंज
7- उ0नि0 मिथिलेश पाण्डेय पीआरवी 1091
8- कां0 रामनरेश पटेल पीआरवी 1091
देशी पिस्टल व 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5