केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के निधन पर दुःख प्रकट किया| देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे मनोहर पार्रिकर के निधन पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने गहरा दुःख प्रकट किया है। केंद्रीय मंत्री पटेल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। अनुप्रिया पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि देश ने बड़े राजनीतिक शख्सियत के साथ ही बेहद ईमानदारए सौम्य और मिलन सार एक नेता खो दिया।पटेल ने कहा कि मनोहर पार्रिकर कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद अंतिम समय तक अपने कर्त्तव्य पथ पर चलते रहें। इस दुखद स्थिति में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक जिम्मेदार मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य करते रहें। इससे हमें बहुत बड़ी सीख मिलती है।
देश ने बेहद ईमानदार, सौम्य एवं मिलनसार नेता खो दिया -अनुप्रिया पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5