समाचारनकल कराने के दो ठेकेदार को मिर्जापुर पुलिस ने वाराणसी जाकर धर...

नकल कराने के दो ठेकेदार को मिर्जापुर पुलिस ने वाराणसी जाकर धर दबोचा



*नकल गिरोह से सम्बन्धित 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद सिम कार्ड व रू0 5250/- बरामद —*
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,लखनऊ द्वारा शासन से अनुमति के उपरान्त दिनांकः 21.08.2022 को वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा-2019 का आयोजन किया गया था । उक्त परीक्षा के दौरान राजस्थान इण्टर कॉलेज में परीक्षा दे रहे अनिल यादव पुत्र पंचम यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को इलेक्ट्रानिक डिवाइस एवं ब्लूटूथ से परीक्षा में सेंधमारी करते हुए पकड़ा गया था । जिसके सम्बन्ध में प्रधानाचार्य राजस्थान इण्टर कॉलेज मीरजापुर- अजय त्रिपाठी की तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-146/2022 धारा 419,420 भादवि, 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था । पूर्व में 12 अन्य अभियुक्तों को थाना को0कटरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा जा चुका है ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मुकदमा उपरोक्त के शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के क्रम मे विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 26.08.2022 को निरी0 संतोष कुमार यादव थाना को0कटरा मय टीम द्वारा प्रकाश मे आये 02 नफर अभियुक्त 1. महेन्द्र पाल पुत्र बच्चे लाल निवासी पाण्डेयपुर नई बस्ती थाना पहड़िया जनपद वाराणसी, 2. पप्पू पटेल पुत्र लालमन पटेल निवासी जयापुर मुसेपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी को मय 01 अदद सिम कार्ड व नगद रू0 5250/- के थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में चलान अंतर्गत धारा 419,420 भादवि, 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व 66 आईटी एक्ट की कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*विवरण पूछताछ —*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि इनका एक गिरोह है जो उत्तर प्रदेश के कई जिलो में इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ब्लूटूथ इत्यादि के माध्यम से नकल कराने का ठेका लेते है तथा नकल कराने के लिए 3-5 लाख रूपये वसूल करते है । इन लोगो ने यह भी बताया कि आज से चार-पांच दिन पहले थाना को0कटरा मीरजापुर में हम लोगों के साथ काम करने वाले हमारे कुछ साथी पकड़े गये थे । नकल कराने का ठेका मिलने पर हम सभी के काम बंट जाते है उसी अनुसार हम लोग अपना काम करते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1. महेन्द्र पाल पुत्र बच्चे लाल निवासी पाण्डेयपुर नई बस्ती थाना पहड़िया जनपद वाराणसी
2. पप्पू पटेल पुत्र लालमन पटेल निवासी जयापुर मुसेपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी
*विवरण बरामदगी—*
• 01 अदद सिम कार्ड
• रू0 5250/- नगद बरामद ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
निरी0 संतोष कुमार यादव मय टीम थाना को0कटरा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -