समाचारनक्सली क्षेत्र में बांटा गया पम्पलेट बना चर्चा-MIRZAPUR

नक्सली क्षेत्र में बांटा गया पम्पलेट बना चर्चा-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर विगत 22/7/2018 को जनपद के नक्सली थाना मड़िहान में निशुल्क कोचिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया था । उद्घाटन के पूर्व, उद्घाटन के दौरान क्षेत्र में पुलिस द्वारा कराए जा रहे सराहनीय कार्य का पर्चा वितरण कराया गया था।छपा छपाया इस पर्चा में कोचिंग में प्रवेश लेने वाले उत्सुक छात्र-छात्राओं के लिए संपर्क करने हेतु दो नंबर रजनीश व आशीष का दिया गया था । मोबाइल नंबर क्रमशः 8887554629 व 9453926102 वर्णित किया गया था । लेकिन जब इन नंबरों पर संपर्क किया गया तो लोगों को गालियां सुननी पड़ी। साथ ही साथ कोचिंग के बारे में अनभिज्ञता जताया गया। इन घटनाओं के पश्चात बड़ा सवाल उठना लाजमी हो गया है कि जो पम्पलेट्स छपवाये गए थे वह कोचिंग संचालक के द्वारा छपवाये गए थे या पुलिस महकमे के द्वारा? और उससे भी बड़ा सवाल यह है कि बाटे किसने ? कहीं इस पर्चे को बांटने के पीछे कोई और मकसद तो नहीं था क्योंकि मामला नक्सली क्षेत्र से जुड़ा है इसलिए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखना शासन प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए आखिर इस पर्चे को सार्वजनिक किए जाने के पूर्व पढ़ा क्यों नहीं गया और दिए गए नंबरों की जांच क्यों नहीं की गई। बताया गया है की कोचिंग संचालक के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के आदेश के बाद संचालक सरेआम होने से बचते नजर आ रहे है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं