मीरजापुर, 29 नवम्बर, 2018 आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय के सभागार में विन्ध्याचल मण्डल के समस्त नागर निकायों, नगर पालिका परिशद एवं नगर पंचायतों की राजस्व क्षमता का आंकलन व राजस्व संग्रहण के लिये मण्डलीय कार्यषाला का आयोजन किया गयां। कार्यशाला के उद्देय के बारे में जानकारी देते हुये आयुक्त ने कहा कि बोर्ड अपने उद्देष्यों की पूर्ति एवं नगरीय निकायों के संसाधनों में वृद्धि के उपायों के प्रति अधिकारियों को जागरूक करने तथा सम्पत्ति कर एवं अन्य करों के पारदर्षी निर्धारण जैसे विशयों को सम्यकं रूप् से परिचित कराने हेतु प्रदेष में मण्डल स्तरीय एक दिवसीय कार्यषालाओं की श्रृंखला आयोजित किया जा रहा हैं। उनहोंने कहा इसमें मण्डल के अन्तर्गत आने वाली समस्त नगर पालिकाओं, नगर निगम, नगर पालिका परिशद और नगर पंचयतों के नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी प्रतिभाग करेगे तथा उन्हें राजस्व आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा िकवे अपने अधिकारों व कर्तव्यों का भली-भांति जानकर निष्ठा पूर्वक कार्य करें ताकि नगर पालिकाओं के सुन्दर व स्वच्छ बनाया जा सके।
कर्यषाला में प्रदेष स्तर से वरिश्ठ अधिकारी अध्यक्ष राकेष गर्ग के अलावा षिवषंकर सिंह, षंकर सिंह एवं ओम नारायाण सिंह सदस्य के रूप में षामिल रहे तथा कार्यषाला को सम्बोधित कियां। कार्यषाला में बताया गया कि मण्डल स्तरीय कार्यषालाओं से प्राप्त संसतुतियों एवं विचारों को राज्य स्तरीय कार्यषालाओं द्वारा विचार विमर्षं किया जायेगा, और बोर्ड तदनुसार राज्य सरकार को आवष्यक संस्तुतियां प्रस्तुत करेगा। कार्यषाला में बताया गया कि प्रदेष की नगरीय निकायो्र को बोर्ड के उद्देष्यों एवं कृत्यों से परिचित कराना हैं ताकि वे बोर्ड की विषेशश्रता का लाभ उठा सके। नगरीय निकायों को उनके राजस्व एवं आय के अन्य संसाधनों से परिचित कराया गयां। वर्तमान में आयोजित किये जाने वाले करेतर संसाधनों में अभिवृद्धि करने में निकाय के प्रषासनिक एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों के भूमिका से अवगत कराना हैं। यह भी बताया गया कि नगर पालिकाओं की वित्तीय स्थिति सृदृढ करने के उपायों पर विचार विमर्षं करने, सम्पत्ति कर के आरोपण को पारदर्षी एवं वस्तुनिश्ठ बनाने के उपायों पर विस्तृत प्रकाष डाला गयां। सम्पत्ति कर से प्राप्त आय को महत्व बनाने के उपयो को ढूढना, नगरीय निकायों में आये के नये स्रोतों का पता लगाना, नगरीय निकायों की प्रषासनिक दक्षता बढाने एवं आर्थिक दृढता लाने के उपयो आदि कंे बारे में विस्तृत जानकारी दी गयीं। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री सूर्यमणि लालचन्द के अलावा मण्डल के सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर पालिका व नगर पंचायतों के मण्डलीय कार्यशाला सम्पन्न-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5