9453821310कछवां/ मीरजापुर*
आदर्श नगर पंचायत कछवां में कछवां नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन डा.पीके यादव (पंधारी)का भारतीय मानवाधिकार ऐशो.के जिलाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने माला पहनाकर कछवां के चेयरमैन पद पर एतिहासिक जीत करने पर बधाई दिए । डा.पीके यादव/पंधारी मानवाधिकार के नगर अध्यक्ष थे। जिनको मानवाधिकार के मेन बाड़ी के जिलाध्यक्ष ने मोबाइल से फेस टु फेस करा कर राट्रीय अध्यक्ष अनूराग चंद्रवंशी से बात करऐ वह अपने पदधारी को चेयरमैन बनने पर बधाई दिए।इस मौके पर नगर पंचायत कछवां के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार गुप्ता,पवन उपाध्याय,गुप्ता जी, सतीष राय,बच्चा लाल यादव,नागेश बींद,सुबास यादव आदि रहे।
नवनिर्वाचित चेयरमैन का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया स्वागत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5