आज दिनांक 30.07.2022 को समय करीब 08.30 बजे थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिकिया नहर पुलिया पर बैठे नारायण यादव पुत्र लालता यादव निवासी सिकिया थाना अदलहाट जनपद मीरजापपुर उम्र करीब-50 वर्ष, अचानक नहर में गिर गए और पानी में बह गए । सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से खोजबीन/तलाश की जा रही है ।
नहर में बह गए नारायण यादव की खोज जारी, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5