नहाते समय लड़का बहा नहीं मिला शव.कल से कोटाघाट नदी के उपर से पानी चल रहा है जिसके कारण हलिया व मीरजापुर के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है आज27/7/17.को लगभग बारह बजे दिन नहाते समय गढ़वा थाना हलिया निवासी ढुनढुन कहार का लड़का बह गया| काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नही चला . परिवार वाले का रो.रो कर बुरा हाल होगया है प्रसाशन. आई और खाली हाथ लौट गई क्षेत्र वासियों का कहना है कि केई बार शासन से मांग की गई कि इस रपटें. कीऔर ऊचाई बढ़ा दिया जाय लेकिन न तो शासन और न ही जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या पर ध्यान दिया अगर समय रहते कोई कार्यवायी नहीं की तो कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता है|
नहाते समय लड़का बहा नहीं मिला शव
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5