वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
*नागपुर से झारखंड जाने वाले 22 लोगों को कराया गया भोजन*
नरायनपुर,मिर्जापुर।
22 की संख्या में राहगीर वाराणसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर पैदल ही जा रहे थे।इसी दौरान नरायनपुर के पास डा विनोद कुमार का ध्यान उनकी तरफ गया।उन लोगों को रोककर जब डा विनोद ने जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि हम लोग
नागपुर से झारखण्ड के लिए चले हैं आज हम लोगों को 6 दिन हो गए।इतना सुनते ही डा विनोद ने कहा कि आप सभी लोग रुकिए सबके लिए भोजन बनवाया जा रहा है।आप लोग खाना खाकर जाएगा।सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भोजन कराया गया तथा सभी को मास्क देकर विदा किया गया गया ।इस पुनीत कार्य में डॉ विनोद कुमार सिंह का रमेश सिंह स्वामी जी, शिव सिंह, जितेंद्र पांडेय, राजू यादव,अमित जयसवाल, रिंकू, सोनू ने भी सहयोग किया।