
*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 12.04.2022 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना को0कटरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोत्तरी की गई । आज दिनांक 21.04.2022 को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, मय हमराह हे0कां0 रमेश सिंह, कां0 आनन्द विमल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त साहिल उर्फ निवासी बड़ी बसई थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को उसके सबरी रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता को पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है ।
*2-थाना जिगना पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 06.04.2022 को थाना माण्डा जनपद प्रयागराज निवासिनी एक महिला (वादिनी/पीड़िता) द्वारा थाना जिगना पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपने साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 21.04.2022 को थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज मय हमराह कां0 अवनीश यादव, कां0 अनरजीत, कां0 कुलदीप द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त पवन कुमार बिंद निवासी बौता उमा प्रसाद थाना जिगना जनपद मीरजापुर को नरोईया टेक्सी स्टैण्ड से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना कछवां-05
थाना विन्ध्यांचल-01
थाना को0देहात-04
थाना मड़िहान-03
थाना चुनार-05
थाना लालगंज-01
थाना जमालपुर-01