आज दिनांक 01.07.2021 को समय करीब 11.00 बजे थाना अदालहट की पुलिस चौकी नारायणपुर अंतर्गत नारायणपुर तिराहा पर हाइवा(ट्रक) की चपेट में आने से पैदल जा रही एक महिला की मृत्यु हो गई । सूचना पर चौकी प्रभारी नारायणपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतका लाल बीवी पत्नी कल्लू अंसारी उम्र लगभग 60 वर्ष निवासिनी बेगपुर थाना अदालहट मीरजापुर के शव को कब्जे में लिया गया । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मृतका के शव तथा हाइवा(ट्रक) यूपी 64 एटी 3903 को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । .
नारायणपुर तिराहा पर हाईवा की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5