समाचारनिशुल्क स्वास्थ्य शिवर 7 अक्टूबर से प्रारंभ होकर आज 14 अक्टूबर को...

निशुल्क स्वास्थ्य शिवर 7 अक्टूबर से प्रारंभ होकर आज 14 अक्टूबर को समाप्त हो गया

भारत विकास परिषद् shakha Mirzapur dwara rain Basera Kali ko विंध्याचल निशुल्क स्वास्थ्य 7 अक्टूबर से प्रारंभ होकर आज 14 अक्टूबर को समाप्त हो गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग कूल 3000 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण किया गया स्वास्थ्य शिविर में बीमा संगठन के डॉक्टरों का केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा सदस्यगण आरोग्य भारती के डॉक्टर तथा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का सहयोग प्राप्त रहा है कार्यक्रम संयोजक तथा केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन त्रिपाठी नीमा के अध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह आरोग्य भारती के पदाधिकारी गण तथा M R भाइयों का सहयोग कर रहा है भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुशील सिंह ने सभी संगठन के पदाधिकारी तथा सदस्यों तथा मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि आप सभी के सहयोग से आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे आज राजेंद्र नाथ अग्रवाल विष्णु मालवीय अनिल तिवारी गोपाल के सविता राजेश शराब अभिनव अग्रवाल पन्नालाल बुंदेला डॉक्टर दयाल राजेंद्र उपाध्याय राजेश पांडे श्री गोपाल जोशी अखिलेश बहादुर सिंह कार्यक्रम संयोजक गोवर्धन त्रिपाठी सोमेश्वर मिश्रा माया मिश्रा ममता शुक्ला प्रभा पांडे ऋषि शुक्ला डॉ रविशेखर गहलोत आदि उपस्थित रहे सुशील कुमार सिंह अध्यक्ष भारत विकास परिषद् शाखा मिर्जापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं