*आज दिनांक 09.07.2020 को समय लगभग 13.00 बजे थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत सुरेश यादव निवासी कम्हारी थाना पडरी जनपद मिर्जापुर जो मोटरसाईकिल से अपने पत्नी पुष्पा यादव उम्र-20 वर्ष को दवा इलाज हेतु हरगढ़ ले जा रहा था, इसी दौरान राजकुमारी के पूरा साईं नाथ मंदिर के पास ट्रैक्टर से धक्का लगने कारण गिरकर पुष्पा की मृत्यु हो गई है, थाना प्रभारी जिगना मयहमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
पति पत्नी की ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना में पत्नी की दर्दनाक मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5