समाचारपत्रकार रिशु बिंदु को मातृ शोक, पत्रकारों ने आयोजित की शोक श्रद्धांजलि...

पत्रकार रिशु बिंदु को मातृ शोक, पत्रकारों ने आयोजित की शोक श्रद्धांजलि सभा

मिर्जापुर, जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के सक्रिय पदाधिकारी रिशु बिंद की माता का निधन बीते शुक्रवार को दोपहर के वक्त हो जाने की खबर से जनपद मिर्जापुर के पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए शोक सभा आयोजित की।

सभा के दौरान जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारे पत्रकार साथी रिशु बिंद की माता भगवानी देवी उम्र लगभग 40 वर्ष का लंबे इलाज के बाद

नहीं बच पाई । जीवन और मौत के बीच हो रहे संघर्ष में भगवानी देवी जीवन हार गई। घर में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
दुख की घड़ी में जनपद के तमाम पत्रकारों ने अपने शोक संवेदना जाहिर किया ।


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कम उम्र में मां का आशीर्वाद और साथ हट जाने

से रिशु के लिए अत्यंत कष्टकारी व दुखद क्षण है ।


राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रंजीत मौर्या ने अपने दुख संदेश जारी करते वक्त कहा कि परिजनों को दुख की बेला पर सहनशक्ति सहने की क्षमता देने के साथ-साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं की गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं