9453821310-अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कल्याण समिति मिर्जापुर के तत्वाधान 17/4/18 में भगवान परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर मिर्जापुर लाल डिग्गी स्थित लायंस स्कूल के सभागार कक्ष में जनपद के ब्राम्हण समाज के लोग एकत्रित होकर परशुराम के चरित्र उनके उद्देश्य पर प्रकाश डाला| मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुधाकर मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ द्विवेदी के साथ डॉक्टर नीरज त्रिपाठी बीजेपी नेता नारायण उपाध्याय गोवर्धन त्रिपाठी के साथ देवेंद्र मिश्रा ने परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला|मिर्ज़ापुर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने कहा की अपने अपने घरों में भगवान्म परशुराम जन्मदिवस हम सभी धूम धाम से मनाते है |
परशुराम के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5