समाचारपरिवहन विभाग में छापा के दौरान पांच बिचौलिया गिरफ्तार, मिर्जापुर

परिवहन विभाग में छापा के दौरान पांच बिचौलिया गिरफ्तार, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आर 0 टी 0 ओ 0 कार्यालय में आकस्मिक छापा , 05 बिचौलियों के विरूद्ध कार्यवाही जिलाधिकारी को प्राप्त शिकायत पर की गयी कार्यवाही NIKE मीरजापुर , 23 अक्टूबर , 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को आर 0 टी 0 ओ 0 कार्यालय में बिचौलियों के द्वारा झइविंग लाइसेसं व अन्य कार्य कराये जाने की प्राप्त शिकायत के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षक के लिये दो सदस्यीय टीम बनाया गया । जिलाधिकारी के निर्देश पर अमित कुमार डिप्टी कलेक्टर एवं खादय सुरक्षा अधिकारी आकाश दूबे द्वारा के द्वारा ए 0 आर 0 अी 0 ओ 0 कार्यालय पहुंच कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया । डिप्टी कलेक्टर शुक्ला अपने वाहन को कुछ दूरी पर खड़ा कर पैदल चलकर ए 0 आर 0 आर 0 ओ 0 कार्यालय गये जहा पर ए 0 आर 0 टी 0 ओ 0 रविकान्त शुक्ला उपस्थित पाये गये । निरीक्षण को दासैरा पूछ – ताछ करने पर उपस्थित कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि पैसे देने पर बिचौलियों द्वारा झाविलिंग लाइसेंस जल्दी बन जाता है अन्यथा औपचारिकताओं को पूर्ण कराने के नाम पर कई दिन तक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं । ए 0 आर 0 टी 0 ओ 0 कार्यालय के अन्दर व बाहर बिचौलियों का जमावडा पाया गया जिसमें से कुछ लोग कार्यालय के अन्दर पाये गये । फोटो स्टेट कुछ बिचौलियो से बात करने पर बिना किसी हिचक व बिना किसी डर के लाइसेंस प्राप्त करने पर लाइसेंस प्राप्त करने के लिये रेट के बारे में बताया गया । मौके पर पाँच बिचौलिये पकडे गये । डिप्टी कलेक्टर के द्वारा जिलाधिकारी को सौपे गये रिपोर्ट में बताया गया कि कार्यालय में किसी भी पदाधिकारी के द्वारा बिचौलियों को रोकने का कोई ठोस प्रयास नहीं पाया गया । उप समभागीय परिवहन अधिकारी रविकान्त शुक्ला द्वारा बताया गया कि उप सम्भागीय कार्यालय में कुल 18 कर्मचारी कार्यरत हैं इनमें से दो अनपुस्थित पाये गये । इसके अलावा 04 होमगार्ड की ड्यूटी लगायी गयी जिसमें से दो मौके पर अनुपस्थित पाये गये । डिप्टी कलेक्टर अमित शुक्ला एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आकाश दूबे के द्वारा औचक निरीक्षण की आ.ख्या के साथ पाये गये बिचौलियों का विवरण सहित कार्यवाही किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं