समाचारपवित्रता की परीक्षा में एक और सीता हुई सती-MIRZAPUR

पवित्रता की परीक्षा में एक और सीता हुई सती-MIRZAPUR

मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र, बथुआ निवासनी रिषिका सिंह बीएससी की छात्रा के दिनांक ८/३/२०१८ को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के पीछे वजह की तलाश स्थानीय पुलिस करने में जुट गई है| रिषिका के पिता व उसके भाई के मुताबिक रिषिका की आत्महत्या के पीछे का मुख्य वजह अनुज सिंह बिजली विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर का ही होना बताया गया है| जानकारी के मुताबिक रिषिका सिंह व अनुज सिंह की सगाई दिनांक ४/२/२०१८ को VVIP तरीके से बेहतरीन होटल में क्षमता से ज्यादा खर्च करके कराया गया था, क्योंकि लड़का सरकारी महकमे में जेई के पद पर बिजली विभाग में मऊ जिले में कार्यरत है | लिहाजा लड़की के मां-बाप उसके परिजनों ने रिश्ता तय करने के बाद गौरवान्वित महसूस किया| लेकिन रिषिका के मंगेतर के द्वारा फोन पर WhatsApp पर, imo पर जो बातें हुई उसी को लड़की के परिजन मौत की असली वजह मान रहे हैं| रिषिका के परिजनों ने मांग किया है की जे.ई. के द्वारा रिषिका का उत्पीड़न व उसकी आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के लिए उक्त जेई के खिलाफ मुकदमा कायम करके गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए| बताया गया है कि फांसी के लगभग 1 सप्ताह पूर्व रिषिका ने अपने मंगेतर को रोते रोते अपनी पवित्रता का परीक्षा भी दिया लेकिन मंगेतर के द्वारा शक के आधार पर चरित्र पर लांछन के साथ-साथ दहेज मांगने की बात का भी रिषिता के परिजनो ने आरोप लगाया है| रिषिका के मंगेतर के द्वारा मोबाइल पर जो तीन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं उन्हीं नंबरों के द्वारा अनुज सिंह रिषिका के लिए फीडबैक लेता था |ऐसा रिषिका के परिजनों ने बताया| परिजनों के मुताबिक ९९१८२२४८१९, ८४००७४२५४९, ६३९१७०८५४१, के यह तीनों नंबर अनुज ने रिषिका के मोबाइल पर भेजा था|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं