समाचारपशु तस्कर फरार,पुलिस ने 20 गोवंश को किया बरामद मिर्जापुर

पशु तस्कर फरार,पुलिस ने 20 गोवंश को किया बरामद मिर्जापुर

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा ट्रक पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 20 राशि गोवंश बरामद*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.01.2020 को समय 11.45 बजे उ0नि0 रामनगीना यादव चौकी प्रभारी दुबार कलां थाना लालगंज मय हमराह चौकी क्षेत्र दुबार कलां में गश्त/चेकिंग में मामूर थे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की विजयपुर मोड़ के पास एक ट्रक खड़ा है जिसमे पशु लदे है यदि जल्दी की जाय तो तस्कर पकड़े जा सकते है । सूचना पर चौकी प्रभारी दुबार कलां थाना लालगंज द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचा गया, पुलिस को देखकर तस्कर फरार हो गये तथा ट्रक UP 65 AR 0029 को कब्जे में लेकर तलाशी ली गयी तो उसमे से 20 राशि गोवंश (बैल/सांड़) क्रूरतापूर्वक बाधकर लदे हुए मिले । जिसके संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-10/2020 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण बरामदगीः-*
1. ट्रक UP 65 AR 0029.
2. कुल 20 राशि गोवंश (बैल) ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 रामनगीना यादव चौकी प्रभारी दुबार कलां थाना लालगंज, मीरजापुर ।
2. का0 राजकुमार चौहान चौकी दुबार कलां थाना लालगंज, मीरजापुर ।
3. का0 रामदुलार यादव चौकी दुबार कलां थाना लालगंज, मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं