समाचारपहाडी विकास खंड में दिव्यांगजन व वयो-श्री के लिये पंजीकरण शिविर का...

पहाडी विकास खंड में दिव्यांगजन व वयो-श्री के लिये पंजीकरण शिविर का आयोजन कल दिनांक 18 नवम्बर को

मीरजापुर- 17 नवम्बर, 2023- दिव्यांगजन व 60 वर्ष आयु सेअधिक बुजुर्ग के पंजीकरण शिविर का आयोयजन जनपद के सभी विकास खडों में आयोजित किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के प्रमुख दो योजनाएं दिव्यांग जनों के लिए तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए राष्ट्रीय वयो-श्री योजना इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में कल दिनांक 18 नवम्बर, 2023 को विकास खंड पहाडी में पूर्वाह्न 10 बजे से सांय 04 बजे तक पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी0एस0 ने सभी ऐसे दिव्यांगजन एवं वयो-श्री योजना के लाभार्थियों से अपील करते हुये कहा है कि जिन्हें किसी भी सहायक उपकरण की आवश्यकता है वे शिविर में पहुॅच कर अपना पंजीकरण करवाना सुनिष्चित करा लें ताकि आगे आयोजित कैम्प में उन्हें सहायक उपकरण का वितरण किया जा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं