जिलाधिकारी ने कर एवं करेत्तर, मुख्य देय/विविध देय की वसूली की खराब प्रगति पर
आठ अधिकारियों से स्पष्टीकरण व एक को दी गयी चेतावनी
सभी उप जिलाधिकारी तहसीलदार कोर्ट व कार्यालय का निरीक्षण कर, करे समीक्षा
मीरजापुर 17 जनवरी 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा आज राजस्व विभाग सहित अन्य राजस्व से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर कर-करेत्तर, मुख्य देय, विविध देय, तहसील न्यायालयों में वादो का निस्तारण सहित अन्य बिन्दुओं पर प्रगति समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान कर एवं करेत्तर की समीक्षा करते हुये आबकारी मद में मासिक एवं वार्षिक दोनों के लक्ष्य प्रगति खराब पाये जाने पर जिला आबकारी अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुये मासिक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार वसूली के खराब प्रगति वाले विभागों में वाणिज्य कर, परिवहन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर, वन विभाग, सिचाई विभाग सिरसी प्रखण्ड, उप निदेशक मण्डी, उद्योग तथा नायब तहसीलदार भुइली से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये जनवरी माह की प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के सभी तहसीलों नायब तहसीलदारों की तैनाती कर दी गयी है अतएव बकायें की धनराशि आर0सी0 के सापेक्ष वसूली अदि कार्यो में लगाकर वसूली की प्रगति में सुधार लाया जाय। उन्होने कहा कि सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार 122बी0 के सभी प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये अपने क्षेत्र के सभी तालाबांे से अवैध अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि किसी के क्षेत्र में तालाबों ग्राम समाज की जमीनों आदि पर अवैध कब्जा पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। तहसील चुनार में मा0 न्यायालय रिट से सम्बन्धित 35 लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नायब तहसीलदार व तहसीलदार सहित, उप जिलाधिकारी अपने-अपने न्यायालयों में 05 वर्ष से अधिक प्रकरणो को चिन्हित करते हुये निस्तारण सुनिश्चित करायें। वसूली प्रकरण में 10 बड़े बकायंेदारों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये धनराशि जमा कराये अन्यथा जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने खसरा खतौनी की शत प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित कराने, बैठक में वाहन क्रय, बैंक देय सूली एवं भू राजतस्व में लालगंज की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बताया गया स्टाम्प पंजीकरण शत प्रतिशत एवं विद्युत बिलों की वसूली तथा बाट माप विभाग की वसूली पर संतोष व्यक्त किया गया। बैठक में कृषि भूमि आवास पट्टा, मड़िहान में कम प्रगति है जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सत्य प्रकाश सिंह, वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, चुनार नीरज पटेल, मड़िहान अश्वनी कुमार, लालगंज नवनीत सेहारा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।