दिनांक 08.08.2021 को समय करीब 16.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित लखनिया दरी जल प्रपात पर अपने 3-4 मित्रों के साथ पिकनिक मनाने आये शुभम श्रीवास्तव पुत्र गोपाल लाल उम्र करीब-20 वर्ष निवासी रानीपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर वाराणसी की डूब जाने की सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरो की मदद से तलाश/खोजबिन की गई। जिसका शव आज दिनांक 09.08.2021 को समय करीब 07.00 बजे लखनिया दरी जल प्रपात से बरामद किया गया । मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना अहरौरा पुलिस नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।
पिकनिक मनाने आए दोस्तों में से एक दोस्त की डूबने से हुई दर्दनाक मौत,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5