मिर्जापुर ,
दिनांक 19/20.05.2021 की रात्रि थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत पट्टीकला ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात महिला उम्र करीब-50 वर्ष की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है ।
*हुलिया/पहनावा—*
एकहरा बदन, आंख, नाक, कान एवं लम्बाई औसत, पहनावा पीले रंग की साड़ी ।
उक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी हो तो क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन 9454401594 अथवा थानाध्यक्ष अहरौरा 9454404003 पर देने का कष्ट करें।
पीले रंग की साड़ी पहने महिला की लाश सड़क से पुलिस ने किया बरामद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5