जिगना मोहनपुर गांव के सामने रेलवे लाइन से पुलिस ने एक युवक का शव बुधवार की रात 9बजे कब्जे मे लेकर पीएम हेतु भेजा है ।थोडी दूर पर खडी पैशन प्रो बाइक से उसकी पहचान संतोष कुमार उम्र 24 पुत्र बबन निवासी विजयपुरा थाना देहात कोतवाली मिरजापुर के रूप मे की गयी है तथा पी एन बी बैक विहसडा का कर्मचारी बताया जा रहा है पुलिस के अनुसार उसकी ससुराल भौसरा नरोत्तम थाना माण्डा इलाहावाद मे है उनके द्वारा ही पहचान हुआ है घर वालो को सूचना भेजा गया है ।
होम समाचार