आज दिनांक 2.2.22 को थाना मड़िहान क्षेत्रांर्तगत बुडूक 40 वर्ष पुत्र छोटू निवासी ग्राम सेमरी सरसो रात्रि लगभग 11:00 बजे रोज की तरह अपने खेत का रखवाली करने जा रहा था कि अचानक पुलिया पर चढ़ा। ऊंची पुलिया थी । अचानक पैर फिसल गया। जिसे नीचे पत्थर होने की वजह से मौके पर मौत हो गई। पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। कानून संबंधी कोई समस्या नहीं है।
होम समाचार