समाचारपुलिस के डर से हमलावर ने न्यायालय में किया सरेंडर, मिर्जापुर

पुलिस के डर से हमलावर ने न्यायालय में किया सरेंडर, मिर्जापुर

*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने व रगंदारी माँगने के अभियोग से सम्बंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार तथा 01 अभियुक्त द्वारा मा0न्यायालय में किया गया समर्पण -*


थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः07.07.2023 को वादी दिनेश मिश्रा पुत्र स्व0 शम्भूनाथ मिश्रा निवासी बेलखरिया का पुरा दुर्गाबाजार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध जानलेवा हमला करने व रगंदारी माँगने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-144/2023 धारा-307/387/504/506/120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांकः18.07.2023 को उप निरीक्षक अनिल विश्वकर्मा मय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आकाश निवासी कोल्हण थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा अभियुक्त मनी यादव निवासी बिसुन्दरपुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर द्वारा मा0न्यायालय में समर्पण किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं