वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार —*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 13.10.2020 को थाना मड़िहान पर पीड़िता की मां द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि उसकी 19 वर्षीय विवाहिता पुत्री, जो दिनांक 12.10.2020 को समय करीब 19.00 बजे शौच के लिए घर से बाहर गयी थी कि घात लगाकर बैठे उसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उसकी पुत्री को जबरदस्ती पकड़कर खेत में स्थित खाली पड़े मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया गया तथा किसी से बातये जाने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी भी दी गयी । उक्त के सम्बनध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्र0नि0 राजकुमार सिंह मय हमराह द्वारा आज दिनांक 14.10.2020 को समय 01.00 बजे कस्बा नदिहार तिराहा वाहन स्टैण्ड के पास से अभियुक्त विकास पुत्र स्व. बाबूनन्दन उर्फ बबुन्दर निवासी भीटी थाना मड़िहान मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
विकास पुत्र स्व. बाबूनन्दन उर्फ बबुन्दर निवासी ग्राम भीटी थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—*
1- प्र0नि0 राजकुमार सिंह थाना मड़िहान मीरजापुर ।
2- हे0का0 अनिल वर्मा थाना मड़िहान मीरजापुर ।
3- का0 अरविन्द कुमार यादव थाना मड़िहान मीरजापुर ।