समाचारपुलिस ने एक ट्रैक्टर अवैध पटिया पकड़कर खनिज विभाग के-MIRZAPUR

पुलिस ने एक ट्रैक्टर अवैध पटिया पकड़कर खनिज विभाग के-MIRZAPUR

छानबे जिगना अस्थानी पुलिस ने एक ट्रैक्टर अवैध पटिया पकड़कर खनिज विभाग के सर्वेयर रामसुरेश को बुलाकर सीज करा दिया ट्रैक्टर मालिक द्वारा एक परमिट जरूर लाया गया जो दूसरे ट्रैक्टर का था मजे की बात तो यह है कि वन क्षेत्र से पटिया आने की खबर पुलिस ने वन विभाग को दिया बन दरोगा वीरेंद्र यादव दल बल के साथ जिगना पहुंचकर ट्रैक्टर लेकर लालगंज जाने लगे और वहां थोड़ी दूर चला गया तो जिगना पुलिस ने ट्रैक्टर वापस मंगा लिया और कहा कि हम सर्वेयर को बुलाए हैं वहर हाल पटिया ट्रैक्टर को सर्वेयर रामसुरेश सीज कर जिगना पुलिस को सौंप दिया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं