वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
दिनांक 19/06/20 को सायंकाल सूचना प्राप्त हुई कि अमिता उर्फ पूजा मौर्य उम्र करीब 25 वर्ष पत्नी परमेश्वर मौर्या निवासिनी ग्राम बिडर थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र अपने मायके ग्राम बभनी थाना अहरौरा मिर्जापुर में घर की दूसरी मंजिल पर अर्ध निर्मित स्टोर में रस्सी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है I मृतका की शादी फरवरी 2018 में परमेश्वर मौर्य पुत्र रामपरीक्षा मौर्य निवासी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के साथ हुई थी I मृतका के पिता सुरेश मौर्या ने वर्तमान में शव के पोस्टमार्टम हेतु केवल फौती सूचना दी है अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ,थाना प्रभारी अहरौरा ,फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया I स्थानीय जानकारी के अनुसार अपने पति की प्रताड़ना व जेठ जेठानी के आचरण से क्षुब्ध होकर मृतका ने यह कदम उठाया I मृतका के पति परमेश्वर उम्र करीब 29 वर्ष ने भी अपने घर जनपद सोनभद्र में रस्सी के फंदे से आत्महत्या कर लिया हैI मृतका के शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूजा मौर्य मायके में तो उसका पति अपने घर में लगाई फांसी दोनों की हुई मौत ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5