समाचारपूर्व माध्यमिक विद्यालय समोगरा में स्कूल चलो अभियान जागरुकता रैली निकाली गई-...

पूर्व माध्यमिक विद्यालय समोगरा में स्कूल चलो अभियान जागरुकता रैली निकाली गई- आनंद कुमार दीवाना

आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय समोगरा सिटी ब्लॉक मिर्जापुर में न्याय पंचायत स्तरीय रैली के तहत स्कूल चलो जागरुकता रैली सिटी ब्लॉक के मुखिया शिक्षा विभाग के मुखिया विनोद कुमार मिश्र के आदेश -अगुआई और और न्याय पंचायत के NPRc रिजवान- अख्तर के निर्देश पर स्कूल चलो अभियान जागरुकता रैली निकाली गई न्याय पंचायत दुबरा पहाड़ी के समस्त प्रधानाध्यापक /अध्यापक ।पुर्व माध्यमिक समोगरा के संरक्षक ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह तथा ग्रामीण नागरिक और अभिभावक अभिभावक गण ; पुर्व माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज पृधानाध्यापक आनंद कुमार दीवाना और सहयोगी शिक्षक असुप्रा श्रीवास्तव ; ईशा सिंह ,अनुदेशिका बजन्ती देवी एवं नम्रता श्रीवास्तव नौ निहाल बच्चों के साथ नारे लगाते हुए आधी रोटी खाएंगे स्कूल चल पढ़ने जाएंगे छोटो छोटे बच्चों ने मम्मी पापा को संबोधित करते हुए कहा कि मम्मी पापा स्कूल चल के नाम लिखाओ ;आदि जैसी नारो को लगाते हुए नाचते -गाते हुए बच्चे ग्राम- भ्रमण किया और लोगों को जागरुक किया नहीं है कि बिना खाना खाए हम स्कुल पढने जायेंगे । खाना कम खाएंगे स्कूल पढ़ने जरूर जाएंगे अपने बाल्यावस्था में पढकर बढ़कर समाज का अच्छा नागरिक बनेंगे और देश की सेवा समाज की सेवा करेंगे । पूर्व माध्यमिक विद्यालय समोगरा मे जगह -जगह ग्रामिण नागरिको द्वार रैली में उत्साह वर्धन हेतू बच्चों को बिस्कुट का टाफी के साथ जलपान कराया। ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं