मिर्जापुर नवरात्र के वक्त दूरदराज से आए श्रद्धालुओं व भक्त गणों के आने से जनपद में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है । यात्रियों के लिए उनकी सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए अर्शिका होटल के प्रबंधक ने गणेश गंज स्थित अपने रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि होटल ने नवरात्रि की बेला पर बाहरी दर्शनार्थियों के लिए होटल के किराए में भारी छूट का ऑफर दिया है और बताया कि यह छूट सिर्फ गैर जनपद से आए सैलानियों व दर्शनार्थियों के लिए दी जा रही है। दिए जा रहे छूट से जहां दर्शनार्थियों का मिर्जापुर आने से बचत होगा वही आने वाले समय में भी दर्शनार्थियों व यात्रियों में इजाफा भी हो सकता है ।गणेश गंज मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में खुले इस होटल में रेस्टोरेंट की भी बेहतर व्यवस्था की जानकारी प्रबंधक के द्वारा दिया गया। बताया गया कि लजीज व्यंजनों के साथ, आए हुए मेहमानों का बेहतर स्वागत के इंतजाम का पूरा प्रबंध रखा गया है ।कॉन्फ्रेंस हॉल के मौजूद होने से मल्टीपरपज यह होटल जनपद का पसंदीदा होटल व रेस्टोरेंट माना जा रहा है। विशेष छूट व ऑफर पाने के लिए विशेष फोन नंबर जारी किया गया है बताया गया है कि 6388 806161 पर फोन करके बुकिंग कराने से स्पेशल छूट का लाभ कस्टमर ले पाएंगे।
होम समाचार