
पाल्यूशन एक्ट के मानको न पूरा करने पर फर्म को किया सील
मीरजापुर, 15 नवम्बर 2021। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय अधिकारी नियंत्रण बोर्ड त्रिलोकी नाथ सिंह द्वारा एयर पाल्यूशन प्रीबेंशन एवं कंट्रोल एक्ट की धारा 31ए के उ0प्र0 पाल्यूशन बोर्ड मीरजापुर में 42 रोलिंग मिल के बन्दी आदेश जारी किया गया था। जिसमें उद्योग को बन्द करने के साथ-साथ उद्योग को मिलने वाली सभी सुविधाओ यथा बिजली कनेक्शन, जलापूर्ति को भी बन्द करना समाहित था। पाल्यूशन अधिनियम को क्रियान्वित करते हुये उसको प्रभावी बनाने की दिशा में आज जाॅच अभियान में कमला बेलन जाॅब वर्क को सील कर दिया गया हैं। क्षेत्रीय अधिकारी नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि पाल्यूशन अधिनियम के अन्तर्गत मानको को न पूरा करने पर चिहिन्त 42 लोगो/फर्मो पर कल भी कार्यवाही किया जायेगा। नगर मजिस्टेªेट ने कहा कि जीवन के दृष्टिगत स्वच्छ पर्यावरण सभी का मौलिक अधिकार है। पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली सभी फर्मो अभियान चलाकर विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही किया जायेगा।