चुनार कांशी राम आवास के पास करीब 2 दर्जन मासूम बच्चे *जेट्रोफा बीज* खा लेने की वजह से अधिक बीमार हो गए चुनार से मिर्जापुर जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है आम आदमी पार्टी के मोहन यथार्थ, सह मण्डल प्रभारी यूथ इम्तियाज खान,नगर अध्यक्ष सगीर अंसारी, माइनोरिटी जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सादिक अली, सफीक अहमद, हैदर अली, मोहम्मद असलम रात में ही हॉस्पिटल पहुंचे और बीमार पड़े बच्चो तथा परिजनों से उनका हाल चाल लिया और प्रशासन से अनुरोध किया कि इस तरह के पौधे को तुरंत जहां पर हो वहां चिन्हित कर जल्द से जल्द हटवाने का कष्ट करे जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो सके। लगभग आधा दर्जन बच्चों को बीएचयू रेफर कर दिया गया है 2 दर्जन के आसपास बच्चे मिर्जापुर जिला अस्पताल में भर्ती है बीती रात लगभग 8:00 रात्रि में बीमार बच्चे अस्पताल लाए गए थे।
फल समझकर जहरीला बीज खाने से कई बच्चे बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती – मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5