समाचारअनुप्रिया पटेल व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जैस्वाल का मेहनत रंग लाया-MIRZAPUR

अनुप्रिया पटेल व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जैस्वाल का मेहनत रंग लाया-MIRZAPUR

मोदी के तारीफ में अनुप्रिया ने पढ़ी कसीदे ,लाखो की भीड़ ने किया सराहना, बजाई तालियां l मिर्जापुर 15 जुलाई 2018 को बाणसागर परियोजना के लोकार्पण करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिर्जापुर के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े सुनने के पश्चात लाखों की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से अनुप्रिया पटेल के विचारों का स्वागत किया |नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान उनको सुनने और देखने के लिए भीड़ का सिलसिला अनवरत जारी देखा गया| दरशल नरेंद्र मोदी अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही सभा स्थल पर पहुंच गए अमूमन नेताओं के भाषण और सुनने के लिए व उनको देखने के लिए जनता घंटों इंतजार करती रहती है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस कार्यक्रम में समय की बद्धता व निर्धारित समय के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत करा देने से लोगों ने बताया कि हजारों हजार की संख्या के पहुंचने का सिलसिला सभा स्थल पर जारी देखा गया |जानकारों ने बताया कि यदि आधा घंटा भी कार्यक्रम और चलता तो उपस्थित जनमानस की तुलना में भीड़ डेढ़ा नजर आता|
फिलहाल मंत्री अनुप्रिया पटेल व नगरपालिका मिर्ज़ापुर अध्यक्ष मनोज जैस्वाल का भी मेहनत रंग लाया बताया गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं