वीरेंद्र गुप्ता, 94 53 82 1310,
*आज दिनांक 22.05.2020 समय 15.30 बजे थाना अदलहाट के चौकी नरायनपुर क्षेत्रान्तर्गत सिकिया फ्लाई ओवर पर मोटर साईकिल बजाज सीटी 100 नंबर नंबर यूपी 65 एबी 7908  सवार 02 व्यक्ति की अज्ञात वाहन से दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है, एक व्यक्ति की पहचान भोला पुत्र विन्ध्यवेश्वरी राजभर उम्र करीब 50 वर्ष निवासी अवलेशपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी के रुप में हुई है,इनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है, साथ के दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नही हो पायी है, अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।*
उक्त प्रकरण में दूसरे मृतक व्यक्ति की पहचान रविन्द्र कुमार उर्फ करन पुत्र रामनरेश उम्र-30 वर्ष निवासी ददरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर हालपता -अवलेशपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी के रुप मे की गयी है।*
			













