समाचारबंद फाटक में भी मोटरसाइकिल झुका कर ले जा रहे युवक की...

बंद फाटक में भी मोटरसाइकिल झुका कर ले जा रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत ,मिर्जापुर


आज दिनांक 9 जून 2022 को समय 11:00 रामसेवक पुत्र तेज कारन उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वाली थाना कछवा मिर्जापुर अपने घर से किसी कार्य से मोटरसाइकिल द्वारा कटका जा रहा था कि कटका केविन नंबर 22 पर बनारस से विभूति एक्सप्रेस आ रही थी बैरियर गिरा था बैरियर के भीतर गाड़ी स्टार्ट हालत में ले जाकर खड़ा किया था कि अचानक संतुलन बिगड़ जाने से मोटरसाइकिल ट्रेन से टकरा गई जिसके कारण मौके पर रामसेवक का ट्रेन की चपेट मे आने से मृत्यु हो गयी सूचना पर कछवां पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं