उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में पेपर लीक प्रकरण पर पत्रकारों को जेल भेजने का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बनने जा रहा है ।
पत्रकारों के साथ नाइंसाफी दुर्व्यवहार दबाव के तमाम मामलों में जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी निरंतर पत्रकारों के हित की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ता आया है ।जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र गुप्ता ने बलिया के संपूर्ण प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बलिया के जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में मांग किया गया है कि बलिया जिला प्रशासन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थिति स्पष्ट करें की पत्रकार को किन वजह से जेल भेजा गया है ।
तमाम प्रकार की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर है जिला प्रशासन को और उत्तर प्रदेश की सरकार को उपरोक्त प्रकरण पर अपना बयान सार्वजनिक करना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिन संस्थान में पत्रकार कार्यरत है यदि संस्थान उसका साथ नहीं देता तो संगठन उसके साथ खड़ा रहेगा और हर मोर्चे पर पत्रकार हित की बात करेगा ।
पत्रकार के अधिकार के संरक्षण के लिए संगठन निरंतर ईट से ईट बजाने का काम करेगा ।आसाम, बिहार, झारखंड, राजस्थान ,महाराष्ट्र, बंगाल , उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के तमाम पत्रकारों ने बलिया कांड पर खेद प्रकट किया है
जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यदि बलिया प्रकरण पर जिला प्रशासन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थिति स्पष्ट नहीं करेगी तो संपूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक राज्य के समस्त जिलों में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी लोकतांत्रिक तरीके से जिला अधिकारी के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र लिखकर प्रकरण की गंभीरता का एहसास कराने का काम करेंगे। ऑनलाइन हुए इस बैठक में संपादक उमाशंकर इलाहाबाद से नीरज सिंह पत्रकार अहरौरा से पंकज कुमार मिर्जापुर से महाराष्ट्र से किशोर सिंह ,रिशु बिंद ,जयपुर से नेहा शर्मा बलिया से अजय कुमार आदि लोगों ने हिस्सा लिया।
बलिया में पत्रकारों को जेल भेजने का मामला गरमाया, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5