मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना चील्ह पुलिस द्वारा फायरिंग का आरोपी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार किया गया शस्त्र/ कारतूस बरामद*
दिनांक 05.09.2020 को सायं थाना चील्ह क्षेत्र के चील्ह बाजार में दो पक्षो के मध्य हुए मारपीट व फाय़रिंग की घटना हई थी, जिसमें आरोपी सुदामा यादव द्वारा फायरिंग की गयी थी, इस संबंध में वादी अजीत कुमार पुत्र अनिल यादव निवासी चील्ह बाजार के तहरीर पर सुदामा सहित 05 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था,उक्त अभियोग की विवेचना/ वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव थाना चील्ह मयहमराह उ0नि0 राम प्रताप यादव, उ0नि0 सुखबीर सिंह, का0 दुर्गेश यादव, का0 शशिकांत यादव,का0 श्रीकांत द्वारा चील्ह से अभियुक्त सुदामा यादव पुत्र लल्लू यादव निवासी चील्ह बाजार थाना चील्ह मीरजापुर को दिनांक 08.09.2020 को समय 16.30 बजे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी एक अदद राइफल 315 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस, 07 अदद जिंदा कारतूस, सहित एक अदद पिस्टल 32 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस, 17 अदद जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है।