विन्ध्याचल मे पक्का स्नान घाट / दीवान घाट निर्माण कार्य का किया निरीक्षण जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा किया गया।, 19 मई 2021 | जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गंगा नदी किनारे पर पक्का स्नान घाट / दीवान घाट के निर्माण कार्य का मुआयना किया । क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि दीवान घाट 78.3 मीटर में निर्मित हुआ है जिसके अन्तर्गत 39 अद्द सीढिया तथा 05 अदद लँडिंग का कार्य स्टोन वर्क , घाट के अप स्ट्रीम एवं डाउन मे स्ट्रीम केट में बोल्डर का कार्य प्रगति पर है । जिलाधिकारी ने पत्थरो की सही सेटिंग एवं फिनिशिग कार्य तथा आर 0 सी 0 सी 0 ढलाई में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुये मजबूती के साथ गुणवत्तपूर्ण कार्य पूर्ण करने का सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देश दिया । समेकित पर्यटन विकास निधि से तीन वाच टावर का निर्माण , 24 घाटो पर चेंज रूम का निर्माण , 20 मीटर ऊचाई के 08 हाई मास्ट की स्थापना , 09 मीटर ऊचाई के 240 स्ट्रीट लाइट स्थापना का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है । जिलाधिकारी ने मौके पर भौतिक सत्यापन करते हुये वित्तीय प्रगति से सम्बन्धित प्रपत्रो की जॉच किया ।
बहुत जल्दी घाटो का निर्माण हो जाएगा पूरा ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5