समाचारबालकुमार पटेल की उपस्थिति ने जनपद के राजनीतिक गलियारों में सक्रियता का...

बालकुमार पटेल की उपस्थिति ने जनपद के राजनीतिक गलियारों में सक्रियता का एहसास कराया-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर GD बिनानी छात्र संघ का वार्षिक समारोह कार्यक्रम 28/6/ 2018 को बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मिर्जापुर के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल की उपस्थिति ने जनपद के राजनीतिक गलियारों में ना सिर्फ बालकुमार पटेल की सक्रियता का एहसास कराया बल्कि 2019 के लोकसभा चुनाव के समीकरण को भी राजनीतिक पंडितों के द्वारा घटाया बढ़ाया जाने लगा ।रामवृक्ष सिंह यादव विधान परिषद सदस्य ने भी बतौर मुख्य अतिथि छात्र छात्राओं को संबोधित किया। मिर्जापुर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष यादव के भाषण के नए अंदाज को लोगों ने काफी सराहा । कॉलेज परिसर के स्टेज पर आशीष यादव का उत्साहित व ऊर्जावान भाषण लोगों में जोश भर गया । मंच पर शिव शंकर यादव ,गुलाबचंद यादव ,रोहित शुक्ला, परवेज खान, विद्यालय के प्राचार्य राजीव अग्रवाल भी मौजूद रहे । परवेज खान ने मौजूद सरकार की दोहरे चरित्र पर सवाल खड़ा किया। कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राओं को बालकुमार पटेल व रामवृक्ष यादव के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक में छात्र संगठन की सक्रिय भूमिका रही। जिसमें मुख्य रूप से विकास सोनकर ,पूनम भारती ,अनिल कुमार पाल ,कृष्ण बिहारी, व अजय सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।के बी डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ व जी डी बिनानी में हुए छात्र संघ के वार्षिक समारोह में जनपद में राजनीतिक धुरंधरों के द्वारा छात्रों के मंच का जमकर प्रयोग किए जाने की भी जनपद में जबरदस्त चर्चा है । जहां के बी डिग्री कॉलेज में सत्ता पक्ष की उपस्थिति मंच पर देखने को मिली वही जीडी बिनानी के छात्र संघ वार्षिक समारोह में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन की झलक स्पष्ट दिखाई दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं