वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार 9453821310
मिर्जापुर में भारत के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ का आगमन विंध्य कारीडोर शिलान्यास रखने के लिए हुआ था ।इन दोनों नेताओं के आगमन के लिए देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के भरूहना चौराहे पर gd बिनानी डिग्री कॉलेज कैंपस के अंदर हैली पैड का निर्माण लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर के द्वारा कराया गया था। खबर है कि उपरोक्त दोनों नेताओं के जाने के बाद हेली पैड में लगाये गए ईटो का बंदर बांट हो रहा है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति का काम हो जाने के बाद हेली पैड में इस्तेमाल किए गए ईंट को लोक निर्माण विभाग के अंडर में जमा हो जाना चाहिए था। या संपूर्ण ईंट पुलिस कस्टडी में पुलिस लाइन में जमा हो जाना चाहिए था । लेकिन ऐसा न होकर ईट कहीं और पहुंच चुका है। जानकारी व नियमावली के अनुसार लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के निगरानी में ही ईंटो का संग्रह करना चाहिए लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि समस्त ईंट का बंदरबाट बाट हो रहा है ,जिसमें कई जिम्मेदार लोग भी शामिल बताए जा रहे है।लाखों रुपए के हेली पैड बनाने के टेंडर की जांच की मांग स्थानीय लोगों ने किया है ।लोगों का मानना है कि सरकारी संपत्ति का बंटवारा किसी को भी करने का अधिकार नहीं है ।पुलिस की हस्ताक्षर से ही हैली पैड बनाई जाने का भुगतान किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। ऐसे में मौके से उठाकर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस ईंट को लादकर कहीं और रखने की बात कबूल की है ।ट्रैक्टर चालक और मौके पर मौजूद जिम्मेदार व्यक्ति ने ईंट को तीसरी जगह रखने की बात कबूल की गई है, जबकि बिनानी कॉलेज से ईटों को उठाकर सीधे पुलिस लाइन में या लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्देशित स्थान पर ही रखें जाने का प्रावधान है । ईटों के बंदरबाट करने की खबर की चर्चा अब सार्वजनिक हो रही है, उसके बाद भी अभी तक संपूर्ण घटना क्रम का पर्दाफाश नहीं हो पाया है। लोगों की अपेक्षाएं हैं कि जिलाधिकारी जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करके जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई आदेशित करें।