समाचारबिना कागजात के गिट्टी ले जा रहे 4 ट्रक पकड़े गये,10 लोगों...

बिना कागजात के गिट्टी ले जा रहे 4 ट्रक पकड़े गये,10 लोगों पर केस

अदलहाट*- मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र में अवैध खनन का एक बड़ा मामला सामने आया है। खनिज विभाग की टीम ने फत्तेपुर टोल प्लाजा पर की गई जांच में बिना वैध दस्तावेजों के गिट्टी ले जा रहे चार ट्रकों को पकड़ा है। सभी चालक मौके से फरार हो गए।
घटना 12 फरवरी को दोपहर करीब 11:45 बजे की है। खनिज लिपिक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीम में कपिल देव, राजेश कुमार बिंद, होमगार्ड बृजेश कुमार गौतम, खान निरीक्षक लक्ष्मीकांत यादव और मानचित्रकार शामिल थे। टीम अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग की जांच कर रही थी। इनमें से तीन ट्रकों के ऑनलाइन चालान भी बकाया पाए गए। एम-चेक एप से जांच में पता चला कि किसी भी ट्रक के पास सैंड स्टोन गिट्टी के परिवहन के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं थे।
पुलिस ने चारों वाहन चालकों, चारों वाहन मालिकों, एक स्टोन क्रशर मालिक और वाहनों को लोकेशन बताने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने और खनिज संपदा की चोरी का आरोप है। सभी वाहनों को थाना अदलहाट में खड़ा किया गया है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं