9453821310- आनलाइन स्वीकृत होगा प्राधिकरण का मानचित्र |मीरजापुर, 05 दिसम्बर, 2019- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल,/अध्यक्ष, मीरजापुर-विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण, प्रीति शुक्ला की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय के सभागार में मीरजापुर-विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष सुशील कुमार पटेल, संयुक्त विकास आयुक्त, नगर मजिस्ट््रेट/सचिव सुशील लाल श्रीवास्तव के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में आयुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि बिना नक्शा पास कराये कोई मकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान न बनायें। उन्होंने नगर मजिस्ट््रेट/सचिव को प्राधिकरण का आय बढाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान बोर्ड में यह भी तय किया गया कि प्राधिकरण के केन्द्रिय/अकेन्द्रिय कर्मचारियों को 300 रू0 प्रतिमाह चिकित्सा भत्त प्रदान किया जायेगा। बैठक में नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव ने बोर्ड में बैठक के एजेण्डा बिन्दु को बिन्दुवार आयुक्त् के समक्ष रखा जिस पर सर्वसम्मति से सदस्यों के विचारार्थ स्वीकृति प्रदान की गयी। बेठक में प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित बजट की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव एवं आडिडेड बैलेन्सशीट अवलोकनार्थ बोर्ड के समक्ष रखकर चर्चा किया गया। इसी क्रम में सचिव/नगर मजिस्््रेट ने बताया कि आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग के आदेश के क्रम में ईज आफ ड्इंगबिजनेस के अंतर्गत आन लाइन मानचित्रों की स्वीकृति हेतु आन लाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम को मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण में लागू करने हेतु अंगीकृत करने के सम्बन्ध में प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। नगर मजिस्ट््रेट के द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र के विकास के अन्तर्गत महायोजना में दर्शित भू उपयोग से भिन्न अनुषंगिक क्रियाएं/उपयोगों से सम्बन्घित दाखिल तीन मानचित्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रस्ताव रखा गया जिस पर विचार किया गया। यह भी प्रस्ताव रखा गया कि प्राधिकरण के द्वारा कचहरी स्थित तिराहे के चाडीकरण एवं सुन्दरीकरण का कार्य एवं तिराहा पर स्थापित 33 के0वी0कोर्ड फीडर एवं हास्पिटल फीडर के विद्युत पोल को शिफ्ट करने का कार्य, कलेक्ट््रेट परिसर में चकबन्दी कार्याल्य के सामने स्थित कूआ के पीछे नाली व इंटरलॉकिंग का कार्य, बरौघा अन्दरस्थित भाजपा कार्यालय के पास पूरब एवं पश्चिम गली में नाली एवं इटरलाकिंग का कार्य तथा विन्ध्याचल स्थित प्राधिकरण के मेला प्रशासनिक भवन की छत की मरम्मत का कार्य कराने के लिये प्रस्तावित किया गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। आयुक्त ने कहा कि जहां भी आमजन की सहूलियत दिखाई दे वहीं पर कार्य कराया जाये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट््रेट ने बताया कि प्राधिकरण के अन्तर्गत सम्पूर्ण मीरजापुर नगर पालिका का क्षेत्र तथा उसके आस-पास के 68 गांवों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर ई0ओ0 नगर पालिका विनय तिवारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार यादव, प्राधिकरण के नामित सभासद ताबीर शौकत, जावेद एवं विनय तिवारी उपस्थित रहे।
होम समाचार