दिनांक 28.11.2019 को सायं काल बरकछा स्थित बी0एच0यू0 कैंपस दोनों हॉस्टल विंध्याचल और शिवालिक के लड़कों में आपसी विवाद को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया था तथा शिवालिक छात्रावास के लड़कों द्वारा थाना कोतवाली देहात पर एनसीआर संख्या 350/2019 धारा 323, 504 IPC पंजीकृत कराया गया था। उसी पुराने विवाद को लेकर आज दिनांक 29.11.2019 को समय 18.30 बजे के करीब विंध्याचल छात्रावास के बी.कॉम के लड़कों लाठी-डंडे से लैस होकर गाली गलौज करते हुए शिवालिक छात्रावास पहुंच गए व शिवालिक छात्रावास के लड़कों से मारपीट करने लगे। जिससे हॉस्टल मे रखे कुछ दो पहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है तथा कुछ लड़कों को हल्की-फुल्की चोटें भी आई है। चोटिल लड़कों को इलाज हेतु सदर अस्पताल भिजवाया गया, मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर पुलिस बल के साथ पहुंचे। उप जिलाधिकारी सदर तथा क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा झगड़े में शामिल हॉस्टल के लड़कों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया तथा दोनों पक्षों से मिले तहरीर के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर स्थिति सामान्य है।
बीएचयू साउथ केंपस के छात्र गुटों में मचे बवाल में पांच घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5