*आज दिनांक 16.11.2020 को समय लगभग 16.00 बजे थाना कोतवाली कटरा के चौकी डंकीनगंज अंतर्गत का0 तारिख खान को एक बेलतर के पास बच्ची उम्र लगभग-05 वर्ष रोती हुई मिली जो अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी व अपना विद्या पिता का नाम अजय बता रही थी पता नही बता पा रही थी, उक्त बच्ची को चौकी पर लाकर स्थानीय लोगो के सहयोग से काफी प्रयास के बाद बच्ची की दादी माधुरी पत्नी शंकरलाल केसरी निवासी रामगढ़ थाना पन्नूगंज जिला सोनभद्र को चौकी प्रभारी डंकीनगंज द्वारा सकुशल सुपुर्द किया गया, बच्ची के दादी ने बताया की रिश्तेदारी में मीरजापुर शहर बच्ची के साथ आयी थी, बच्चो के साथ खेल-खेल में बच्ची बिछड़ गयी, बच्ची की दादी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए धन्य़वाद प्रदान किया।*
बेलतर के पास बच्ची उम्र लगभग-05 वर्ष रोती हुई मिली
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5