*आज दिनांक 30.10.2020 को समय लगभग 18.20 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत नरानयपुर सोनभद्र मार्ग पर ग्राम बाराडिह के पास रोशन पटेल पुत्र राम सिंह निवासी जुडई थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र लगभग-18 वर्ष का बोलेरो वाहन से उतरते समय एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे वे घायल हो गये, सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा, चौकी प्रभारी अहरौरा नगर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार हेतु सीएचसी अहरौरा ले जाया गया जहां से ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार