समाचारभूतत्व एवं खनिकर्म के सभी लम्बित कार्य अविलम्ब पूर्ण हो   -जिलाधिकारी

भूतत्व एवं खनिकर्म के सभी लम्बित कार्य अविलम्ब पूर्ण हो   -जिलाधिकारी

पट्टे का निष्पादन, भण्डारण लाइसेंस तथा लम्बित सभी कार्य आचार संहिता लागू होने से पूर्व करायें सुनिश्चित

मीरजापुर 10 दिसम्बर 2021- खनन क्षेत्रो के व्यवस्थापन आदि के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ में, उप सचिव हृदय नारायण सिंह यादव की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग एन0आई0सी0 मीरजापुर में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के नेतृत्व में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पट्टे का निष्पादन, भण्डारण लाइसेंस तथा लम्बित सभी कार्य आचार संहिता लागू होने से पहले सुनिश्चित करा लिया जाय। ज्येष्ठ खान अधिकारी कमलेश कुमार राय ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्बन्ध में जल्द ही आचार संहिता लागू होने के दृष्टिगत विकास कार्यो को आपेक्षित गति प्रदान करने एवं जन सामान्य को उचित मूल्य पर उप खनिज उपलब्ध कराये जाने हेतु यह आवश्यक है कि खनन् क्षेत्रो का व्यवस्थापन प्राथमिकता पूर्वक पूर्ण करा लिया जाय। उन्होने बताया कि भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा एकीकृत पोर्टल नचउपदमउपजतंण्हवअण्पद विकसित किया गया है जिसमें खन्न से सम्बन्धित समस्त सेवाओ के अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी पैनल विकसित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 प्रख्यापित है कतिपय जनपदो में आटोमेटेड चेक गेट्स स्थापित किये गये है जिससे प्राप्त डाटा के आधार पर डी0एस0एस0 के माध्यम से ई-नोटिस भेजे जाने की व्यवस्था की गयी हैं। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के वीडियो कांफ्रेसिंग में नियमावली 2021 के नवीन प्राविधान पर विचार विमर्श, राजस्व प्राप्ति, अनुबन्धित खन्न पट्टो के संचालन, रिक्त खन्न क्षेत्रो के विज्ञप्ति, ई-निविदा सह ई-नीलामी के पश्चात सहमति पत्र की स्थिति, पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र हेतु जनपद स्तर पर लम्बित कार्यवाही, निर्गत पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र के सापेक्ष खन्न पट्टा निष्पादन के लम्बित प्रकरणो की स्थिति, नियम-52 एवं 23ड के अन्तर्गत निजी भूमि के लम्बित आवेदनो की स्थिति, मीरजापुर में सीमावर्ती राज्यो से उप खनिजो का परिवहन हो रहा है वहाॅ आई0एस0टी0पी0 की नियमित जाॅच की कार्यवाही, भट्टा समाधान योजना के अन्तर्गत ईट भट्टो से शत प्रतिशत विनियमन शुल्क जमा कराने की कार्यवाही, जिलाधिकारी पैनल के द्वारा विभिन्न सेवाओ का अनुश्रवण एवं डी0एस0एस0 के माध्यम से ई-नोटिस जारी कराने सम्बन्धित विभिन्न आयामो एवं मुद्दो पर समीक्षा की गयी। वीडियो कांफ्रेसिंग में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं