समाचारभोजपुर पहाड़ी के पास तालाब में एक महिला का शव होने की...

भोजपुर पहाड़ी के पास तालाब में एक महिला का शव होने की सूचना

आज दिनांकः24.08.2023 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत भोजपुर पहाड़ी के पास तालाब में एक महिला का शव होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना पड़री पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके
पर पहुंचकर महिला के शव को स्थानीय लोगो की मदद से तालाब से बाहर निकलवाया गया । मृतका की पहचान केसरा देवी पत्नी स्व0श्याम बहादुर राम उम्र करीब-55 वर्ष निवासिनी तिगोडा थाना पड़री जनपद मीरजापुर के रूप में हुई है
। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नही थी । थाना पड़री पर कसेरा देवी के घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में
दिनांकः22.08.2023 को गुमशुदगी भी दर्ज थी । थाना पड़री पुलिस द्वारा मृतका उपरोक्त के शव को

कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं