आज दिनांक 11 फरवरी 2018 को रोटरी क्लब गौरव की ओर से रानी बारी स्थिति प्राइमरी विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य एवं दवा वितरण का शिविर लगाया गया था । कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद पहुंची और मरीजों को दवा वितरण कर शिविर की शुरुआत की । केंद्रीय मंत्री के राजापुर ग्राम पहुंचते ही प्रधान पति फूलचंद ने मंत्री अनुप्रिया पटेल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रधान पति फूल चंद ने बताया कि गांव के सड़क के लिए व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए ज्ञापन दिया गया है । ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रधान पति फूलचंद के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर मंत्री के द्वारा गंभीरता से विचार किया जाएगा ।शिविर में रोटरी क्लब गौरव के मुख्य पदाधिकारी व् सदसयगणों में अमित आहूजा ,अमित सिंह ,हिमांशु जायसवाल ,डॉ सुकुमार बाघजी ,अखिलेश सिंह व् सांसद प्रतिनिधि रामकुमार विश्वकर्मा की मुख्य भूमिका रही |रोटरी क्लब गौरव के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण भी आए हुए डॉक्टर्स व मरीजों के बीच सहयोग स्थापित करते देखे गए ।
मंत्री के राजापुर ग्राम पहुंचते ही प्रधान पति ने अनुप्रिया पटेल को ज्ञापन सौंपा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5