मिर्जापुर,जिले के अहरौरा थाना अंतर्गत वन इमिलिया क्षेत्र में मछली मारने के विवाद में अजीत सिंह (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इलाकाई पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेजने के उपरांत आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार जरगो बांध में बीती रात कुछ लोग चोरी से मछलियां मारने के दौरान मौके पर जाल भूल गए थे ।सुबह मौके पर पहुंचे बहेरा गांव निवासी अजीत पुत्र मलखान सिंह को ही आरोपी मानकर तमंचे से निशाना साध कर फायर कर दिया, जिससे मृतक वही ढेर हो गया। बताया गया कि मृतक की हाल ही में शादी हुई थी।
मछली चोरी के आरोप में ,गोली मारकर हत्या-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5